Suhani Bhatnagar Death : दंगल फिल्म मैं नजर आई सुहानी भटनागर का निधन हो गया है | वह 19 साल की थी | एक्ट्रेस के निधन से सभी शॉक्ड हैं | रिपोर्टर्स की माने तो फरीदाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था | उन्होंने आमिर खान की दंगल में छोटी बबीता का रोल प्ले किया था |
एक्ट्रेस Suhani Bhatnagar Death एक लाजवाब एक्ट्रेस थी | वह कम उम्र में काम करके बहुत जल्द ही फेमस हो चुकी थी | उन्होंने दंगल फिल्म में चाइल्ड बबीता का रोल प्ले किया था | उनकी उम्र मात्र 19 की थी | वह एक लाजवाब वह होनहार एक्ट्रेस थी | वह काफी दिनों से अस्पताल में भी एडमिट थी |
Suhani Bhatnagar
Dangal Child Artist Suhani Bhatnagar Death
बॉलीवुड की सक्सेसफुल फिल्म दंगल में बबीता कुमारी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुहासिनी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है | उनका फरीदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था | दंगल फिल्म से उन्हें पापुलैरिटी मिली थी और अपनी चुलबुली एक्टिंग से उन्होंने सभी को खूब इंप्रेस किया था | इसी कारण वह बहुत जल्दी ही फेमस हो गई थी | उन्होंने दंगल फिल्म में शानदार एक्टिंग की थी | उनकी एक्टिंग देखकर आमिर खान भी काफी ज्यादा इंप्रेस हुए थे |
Suhani Bhatnagar कैसे हुआ निधन
रिपोर्टरों के द्वारा पता चला है कि एक्ट्रेस का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था | इसके इलाज के लिए हुए दवाइयां भी ले रही थी | लेकिन दवाइयां के रिएक्शन की वजह से उनके पैर में पानी भर गया था | जिसके कारण उनकी स्थिति काफी ज्यादा गंभीर हो गई | डॉक्टरों द्वारा उन्हें बचाने की काफी ज्यादा कोशिश की गई | लेकिन स्थिति को ज्यादा ही नाशुक होती चली गई | जिससे Suhani Bhatnagar का निधन हो गया | सेक्टर 15 फरीदाबाद के श्मशान घाट में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार हुआ |
Suhani Bhatnagar दंगल फिल्म से हुई पॉपुलर
एक्ट्रेस11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के रूल में नजर आई थी | इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया गया था | वह फिल्म की पॉपुलर गाने बापू सेहत के लिए तू हानिकारक है मैं भी फीचर्स हुई थी | फिल्म में बबीता फोगाट की युवा व्यवस्था का रोल एक्ट्रेस सनाया ने प्ले किया था | उन्होंने आमिर खान समेत कई बड़े-बड़े स्तर संघ काम किया था | वह लाइमलाइट से कोसों दूर रहती थी | वह सोशल मीडिया पर भी थी लेकिन नवंबर 2021 से एक्टिव नहीं थी |