EMotorad Doodle Electric Cycle में मिलेगी 100 KM की रेंज, घर ले जाएँ मात्र ₹3700 रुपए की कीमत में

Doodle Electric Cycle

EMotorad Doodle Electric Cycle: अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक साइकिल लेने की बारे में सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं। आज हम आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताएँगे जिसमे आपको कम कीमत में बढ़िया रेंज मिलती है साथ में लुक और डिज़ाइन में मामले में भी ये काफी बढ़िया है। आज हम आपको बताने वाले हैं EMotorad Doodle Electric Cycle के बारे में जो की हाल ही मई लांच हुई है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में।

EMotorad Doodle Electric Cycle

ईमोटराड डूडल इलेक्ट्रिक साइकिल काफी दिखती है और इसका वजन भी काफी कम है। इसमें एक काफी पावरफुल लिथियम आयन की बैटरी को लगाया गया है जो की रिमूवेबल है, आप अपने साथ दो बैटरी रख सकते हैं इस से एक बैटरी ख़तम हो जाये तो दूसरी को पहली बैटरी के साथ तुरंत रिप्लेस कर सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लग भाग 5 से 6 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज करके ईमोटराड डूडल इलेक्ट्रिक साइकिल लगभग 50 किलोमीटर की रेंज दे देती है और दोनों बैटरी का प्रयोग करते हैं तो टोटल 100 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी।

मोटर भी होगी काफी दमदार

EMotorad Doodle Electric Cycle में काफी बढ़िया क्वालिटी की 250 वाट की BLDC मोटर लगायी गयी है जो की इस साइकिल को काफी बढ़िया स्पीड प्रोवाइड कर देती है, इस साइकिल की टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटा। इसे चलाने कि लिए किसी भी प्रकार कि कानूनी कागज़ की और ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती। इस साइकिल को बहुत ही जल्दी लांच किया जायेगा जिसके बाद आप सभी इसे ऑनलाइन बुक करके अपने घर पे ही मंगा सकेंगे।

प्रीमियम फीचर्स से है भरपूर

EMotorad Doodle Electric Cycle में काफी सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे डिजिटल, डिस्प्ले, LED लाइट्स, रिमूवेबल बैटरी, USB पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ़ोन होल्डर, आदि। ईमोटराड डूडल इलेक्ट्रिक साइकिल के अगले और पिछले दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जो की आपको एक अच्छा ब्रेकिंग एक्सपीरियंस देंगे। बात करें कीमत की तो ये लांच हुई है मात्र 45 हज़ार रुपए की कीमत में, साथ में कंपनी के द्वारा 3700 रुपए प्रति महीने का EMI प्लान भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

Leave a Comment