Evtric Rise Electric Bike लॉन्च हुई 120 KM की रेंज और 70 KMPH की टॉप स्पीड के साथ

Evtric Rise Electric Bike

Evtric Rise Electric Bike: अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं क्यूंकि आज हम आपको बताने वाले हैं एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो की आप सभी के बजट में आएगी और फीचर्स और रेंज में भी कोई कमी नहीं होने वाली। इस बाइक का नाम है Evtric Rise Electric Bike। इसका लुक और डिज़ाइन भी काफी शानदार है जो की आपको जरूर पसंद आएगा। चलिए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में और भी डिटेल में।

Evtric Rise Electric Bike

Evtric Rise Electric Bike में एक काफी शानदार BLDC हब मोटर लगायी गयी है जो कि 67 Ps की IP रेटिंग के साथ आती है इसकी मोटर 2 KW का आउटपुट प्रोड्यूस कर सकती है जो कि इस बाइक को काफी बढ़िया स्पीड प्रदान कर देती है, इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड है 70 किलोमीटर प्रति घंटा। इवट्रिक राइज इलेक्ट्रिक बाइक को फिलहाल एक ही वैरिएंट में लांच किया गया है और कंपनी ने बताया है कि जैसे ही इसकी डिमांड बढ़ेगी वो इसके और भी वैरिएंट्स लांच करेंगे और साथ में इसकी कीमत में भी गिरावट करेंगे।

मिलेगी शानदार रेंज और वारंटी

Evtric Rise Electric Bike पूरी तरह इलेक्ट्रिक होने वाली है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक काफी बढ़िया लिथियम आयन की बैटरी भी लगायी गयी है। इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप इसे घर पे ही चार्ज कर सकते हैं। जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज करके ये सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की रेंज बड़ी आसानी से देती है। इसकी बैटरी पे आपको 3 साल तक की वारंटी भी मिलती है।

कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स

इवट्रिक राइज इलेक्ट्रिक बाइक काफी सारे बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच की गयी है जिनमे से कुछ फीचर्स हैं डिजिटल डिस्प्ले जो की ज्यादातर हर इलेक्ट्रिक व्हीकल में मिलती ही है, इसके आलावा इसमें ABS कण्ट्रोल, डबल डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ़्ट सिक्योरिटी, ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी आदि। Evtric Rise Electric Bike की कीमत है मात्र 1 लाख 40 हज़ार रुपए। साथ में फ्यूचर में कंपनी के तरफ से काफी सारे मंथली EMI प्लान्स भी लांच किये जायेंगे।

Leave a Comment