Honda के नए स्कूटर में मिलते है कार वाले फीचर्स, जानिए Honda Dio H-Smart स्कूटर फीचर्स और कीमत के बारे में !

Honda Dio H-Smart : भारतीय टू व्हीलर बाजार में अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए मशहूर होंडा कंपनी ने अपना एक और नया स्कूटर लॉन्च किया है | होंडा का यह नया स्कूटर काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है |अगर आप भी एक नया स्कूटर लेने की तलाश में है, तो पहले आपको होंडा के इस नए स्कूटर पर नजर डाल लेनी चाहिए | यहां पर हम होंडा के नए स्कूटर से जुड़ी सभी खास बातों के बारे में चर्चा करेंगे….

होंडा कंपनी ने अपना नया स्कूटर Honda Dio H-Smart लॉन्च किया है | जो की दिखने में काफी प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है | मार्केट में उपलब्ध अन्य स्कूटर्स के लिए यह सबसे बड़ा कंपटीशन बना हुआ है | Honda Dio H-Smart स्कूटर में स्मार्ट चाभी मिलती है |

Honda Dio H-Smart

Honda Dio H-Smart के शानदार फीचर्स

कंपनी ने अपने नए Honda Dio H-Smart स्कूटर में कई ऐसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं जो की कारों में मिलते हैं | स्कूटर की सुरक्षा की दृष्टि से कंपनी ने इसमें स्मार्टसेफ (SmartSafe) फीचर दिया है, कई बार हम अपने स्कूटर को लॉक करना भूल जाते हैं | ऐसी स्थिति में स्मार्टसेफ फीचर आपके काम आएगा | इस स्कूटर के साथ आपको एक स्मार्ट की (Smart Key) मिलती है, जो की स्कूटर से 2 मीटर दूर जाते ही आपके स्कूटर को ऑटोमेटिक लॉक कर देती है | यह स्मार्टसेफ फ़ीचर एंटी थेफ्ट फीचर के रूप में भी काम करता है | कंपनी द्वारा दिए गए इन सभी शानदार फीचर्स के कारण यह स्कूटर भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा चर्चा में है | अगर आप भी कोई ऐसा स्मार्ट प्रीमियम स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो, यह स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है |

Honda Dio H-Smart इंजन और पावर

Honda Dio H-Smart में वही 109.51 cc एयर-कूल्ड इंजन होगा जो एक्टिवा में इस्तेमाल किया गया है और इसमें फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.65 बीएचपी का पावर और 4,750 आरपीएम पर 9 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है | Honda Dio H-Smart में 109.51 Cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है | इस इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है | कंपनी द्वारा इस स्कूटर के इंजन को काफी दमदार तरीके से बनाया गया है | जिससे स्कूटर को ऑफ रोड चलाने में भी कोई कठिनाई नहीं होगी | अगर आपकी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द से जुड़े |

Honda Dio H-Smart कई नए फीचर्स

Honda Dio H-Smart स्कूटर में कंपनी द्वारा कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं | स्मार्ट चाबी बहुत से नए फीचर्स के साथ आती है | इसमें एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम मिलता है | जब स्मार्ट चाबी स्कूटर से 2-मीटर की दूरी से आगे जाती है, तो इमोबिलाइजर एक्टिव हो जाता है, और यदि चाबी जैसे ही रेंज के भीतर आती है, तो हैंडल, फ्यूल कैप और सीट को अनलॉक किया जा सकता है | इग्निशन को चालू करने के लिए, राइडर को सिर्फ रेंज के भीतर रहते हुए रोटरी नॉब को दबाना और घुमाना होता है | इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के एक पुश के साथ स्टार्ट किया जा सकता है | कंपनी द्वारा दिए गए सभी नई फीचर्स इस स्कूटर को काफी ज्यादा आकर्षक और यूनिक बनाते हैं |

Honda Dio H-Smart की कीमत और EMI प्लान

Honda Dio H-Smart को कंपनी ने 77,712 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है |हालांकि, Honda Dio स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 70,211 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और इसके डीलक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 74,212 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है | होंडा कंपनी की तरफ से एक जबरदस्त EMI प्लान भी दिया जा रहा है | जिसमें आप केवल 10,000 रुपए देकर इस स्कूटर को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं |

Leave a Comment