Honda Hornet 2.0 : जैसा कि आप सब जानते हैं होंडा एक बहुत पॉपुलर कंपनी है | इस कंपनी ने अपने टू व्हीलर स्कूटर और बाइक काफी सारे लॉन्च किए हैं | जो भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा चर्चा में है | उसी को ध्यान में रखते हुए होंडा कंपनी एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है | होंडा ने एक बार फिर टू व्हीलर मार्केट में धमाका कर दिया है |
होंडा कंपनी ने Honda Hornet 2.0 नाम की एक जबरदस्त बाइक लॉन्च की है | होंडा टू व्हीलर इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक के साथ आगमन किया है | यह बाइक अपने पिछले वजन की तुलना में काफी नई और फ्रेश नजर आती है | बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है | अगर आप भी नई Honda Hornet 2.0 को खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको इस बाइक के बारे में कुछ खास फीचर बताएंगे |
Honda Hornet 2.0
Honda Hornet 2.0 के शानदार फीचर्स
होंडा कंपनी ने इस बाइक को काफी सारे साल का फीचर्स के साथ लांच किया है | इस मोटरसाइकिल में अब एक नया एसिस्ट और स्लिपर क्लच है | जो अब शिफ्ट को आसान बनाता है और स्लो होने पर हार्ड डाउन शिफ्ट कर रियल व्हील लॉकअप को प्रबंध करता है | सेगमेंट फास्ट फीचर और तौर पर बाइक में गोल्डन अप साइज डाउन फ्रंट फोर्क दिया गया है | सिंगल चैनल ईवीएस के साथ आगे और पीछे ड्यूल पैटर्न डिस्क ब्रेक राइडर की सुरक्षा को बढ़ाते हैं | इसमें आपको स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सील बंद चैन शामिल है | इसका यह सभी आकर्षक और यूनीक फीचर से यह काफी ज्यादा चर्चा में है |
Honda Hornet 2.0 लुक और डिजाइन
होंडा कंपनी की यह शानदार बाइक के लुक्स और डिजाइन की बात करें तो इसमें काफी सारी आकर्षक डिजाइन दी गई है | देखा जाए तो यह बाइक इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद Honda CB190R पर बेस्ड है और यह पूरी तरह नई मोटरसाइकिल है | इसमें आपको काफी सारे कंपोनेंट्स भी देखने को मिलेंगे | हैंड लैंप के अलावा बॉडी पैनल्स न्यू है | 2.0 भेज के साथ पुराने मॉडल के मुकाबले बड़ी और बोल्ड लगती है | हालांकि फ्यूल टैंक पुराने मॉडल की तरह 12 लीटर कर दिया है | गोल्डन यूपीएसआइड डाउन फ्रंट फॉक्स इस सेगमेंट में सबसे अलग बनाते हैं | और यह बात सच भी है क्योंकि 200 सीसी से नीचे किसी भी बाइक में आपको गोल्डन उस फ्रंट फोकस नहीं मिलते |
Honda Hornet 2.0 दमदार इंजन
होंडा कंपनी का कहना है कि इस नई मोटरसाइकिल Honda Hornet 2.0 में मिलने वाला इंजन बिल्कुल नया है | कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं किया है की पुराने इंजन को ही बोर्ड आउट वर्जन में उतार दिया हो | यह सिंगल सिलेंडर तू बल्ब,184.4 CC का इंजन है, जो 8,500 पर 17 bhp की पावर और 6000 rpm पर 16.1 nm का टॉर्क जनरेट करता है | इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है | चलाने के दौरान यह इंजन आपको काफी खुश रखता है, गियर शिफ्ट काफी स्मूदी होते हैं | और यह मिड रेंज काफी ज्यादा मजबूत है | हाईवे पर आप इसे आसानी से 120kmph तक की स्पीड पर भाग सकते हैं | लेकिन सबसे ज्यादा मजा आपको 90 से 100 kmph की स्पीड पर ही आएगा | इसकी टॉप स्पीड 150kmph है | कुल मिलाकर इंजन काफी मजेदार परफॉर्मेंस देने के अलावा हाई रिफाइंडमेंट लेवल्स के साथ आता है | राइट क्वालिटी की बात करें तो तेज स्पीड के दौरान सस्पेंशन बड़े गाडो और ब्रेकर्स पर कठोर होने की साथ ही तेज झटके भी देते हैं | लेकिन कोल्ड ड्रिंक के दौरान आपको कॉन्फिडेंस बनाए रखते हैं | होंडा कंपनी का दावा है कि अब तक की सबसे शानदार मोटरसाइकिल होने वाली है |
Honda Hornet 2.0 की कीमत और EMI प्लान
Honda Hornet 2.0 की कीमत 1.27 लख रुपए एक्स शोरूम है | जो की 200cc मोटरसाइकिल की बराबरी है | Honda Hornet 2.0 की तुलना अगर कीमत को लेकर न्यू अपाचे से करें तो डुएल चैनल एब्स वाली अपाचे की कीमत Honda Hornet 2.0 से भी ज्यादा है | होंडा कंपनी ने इस बाइक की कीमत को काफी फीचर्स और इंजन को नजर रखते हुए दी है | होंडा कंपनी की तरफ से आम आदमियों के लिए एक शानदार ऑफर भी निकला है | जिसमें आप केवल 10000 का डाउन पेमेंट करके इस मोटरसाइकिल को अपने घर ले जा सकते हैं | इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |