India vs England Third Test Match : इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में सरफराज खान ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यु किया | डेब्यू टेस्ट में सरफराज ने जबरदस्ती जड़ी | लेकिन दुर्गा के पूर्ण तरीके से मेरा नोट हो गए | रन आउट होने के बाद सरफराज की बुरी तरह से निराशा देखी |
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन के सत्र में सरफराज खान ने अपना डेब्यू दिया | डेब्यू में रन आउट से उदास हो गए सरफराज खान 66 गेंद में सरफराज खान ने खेली 61 रनों की शानदार पारी | कप्तान रोहित शर्मा भी इस रन आउट को देखते हुए निराश हुए |
India vs England Third Test Match
India vs England Third Test Match Rajkot
India vs England Third Test Match : इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सरफराज खान जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर रहे थे | तो कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी पीठ पर हाथ देकर जोश प्रदान किया | मानव वह कहना चाह रहे हो कि जो और दिखा दो कि तुम कितने काबिल बल्लेबाज हो | इस तरह डेब्यू टेस्ट कैप मिलने से लेकर बल्लेबाजी के लिए ग्रीस पर आने तक उन्होंने न जाने कितनी बार भावनाओं के सागर में गोता लगा लिया, लेकिन जैसे ही सरफराज ने अपना खाता खोला उन्होंने एक गहरी सांस ली और फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बरसाना शुरू कर दिया |
India vs England Third Test Match सरफराज खान तूफानी 50
डेब्यू टेस्ट मैच में सरफराज ने जिस तरह की शुरुआत की उसे देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था | कि उनका यह पहला टेस्ट मैच है | देखते ही देखते हुए अपनी 50 तक पहुंच गए और पता भी नहीं चला सरफराज ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर बैठ को हवा में उठाया | यह शानदार पारी देखते हुए स्टेडियम में मौजूद उनके पिता और वाइफ के साथ टीम इंडिया से सभी खिलाड़ी ने खड़े होकर तालियां बजाई | सरफराज खान एक बहुत ही काबिल बल्लेबाज हैं | उनकी इस पारी की झलक से सभी को अंदाजा हो गया है |
India vs England Third Test Match सरफराज खान रन आउट
अपने पहले डेब्यू मैच में शानदार पारी खेल रहे सरफराज खान | सरफराज अपनी ले में आ चुके थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ की खुशियां एकदम से गम में बदल गई | 61 रन के स्कोर पर वह रन आउट की शिकार हुए और जडेजा के साथ सिंगल चुराने की प्रयास में हुए रन आउट हो गए | सरफराज जी खूंखार अंदाज से बैटिंग कर रहे थे | उसे लगने लगा था कि वह शायद दिन का खेल खत्म होने तक अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका | उम्मीद करते हैं कि 2 पारी में वह इसी तरह शानदार बल्लेबाजी करेंगे | वह अपना डेब्यू टेस्ट मैच में 100 भी पूरा करेंगे |
India vs England Third Test Match सरफराज खान रन आउट के बाद भावुक हो उठे
अपने पहले मैच की शानदार पारी खेल रहे सरफराज खान | अपनी 50 के बाद रन आउट का शिकार हो गए | रन आउट के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते हुए कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में दिखाई दिए | ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद सरफराज खान भी उदास दिखे | जिस तरीके से वह बल्लेबाजी कर रहे थे उनका देबू में 100 दूर नहीं था | लेकिन जडेजा की मिस कॉलिंग के चलते हुए सरफराज खान रन आउट हो गए | जिससे वह ड्रेसिंग रूम में उदास दिखे |
India vs England Third Test Match डेब्यू टेस्ट कैप मिलने के बाद पिताजी हुए भावुक
अपने पहले डेब्यू टेस्ट मैच की कैप सरफराज खान को लीजेंड अनिल कुंबले के द्वारा मिली | उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत करी थी | और काफी ज्यादा वक्त का इंतजार भी लगा | उनकी बल्लेबाजी वह मेहनत के पीछे कोई और नहीं बल्कि उनके पिता का ही हाथ है | सरफराज खान के पिता कोच के साथ-साथ एक शानदार व्यक्ति भी हैं | टेस्ट मैच के कैप मिलने के बाद सरफराज खान ने उनको गले लगाकर टेस्ट कैप थमाई | जिसे देखने के बाद वह रोने लगे | एक पिता के लिए यह काफी गर्व की बात है | उनका बच्चा इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहा है |