भारत में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने जा रहा है जो एक सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर रेंज दे सकेगा और मात्र 43 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा। इतने बढ़िया रेंज होने के बावजूद आपको इसकी कीमत सुनकर विश्वास ही नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं JHEV Alfa R5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो आता है बहुत सारे मॉडर्न फीचर्स के साथ साथ में इसका लुक और डिज़ाइन भी काफी बढ़िया है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे विस्तार से जानते हैं।
आता है बेहतरीन पावर वाली बैटरी के साथ
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक पुराण मॉडल मार्किट में पहले से अवेलेबल है लेकिन वो इतनी रेंज नहीं दे पाता जिसको देखते हुए कंपनी ने उसमे काफी सारे बदलाव किये हैं और उसी स्कूटर को और भी शक्ति शाली बनाके बाजार में उतारा है। नए अवतार में 3.8 Kwh की शक्तिशाली बैटरी देखने को मिलती है। ये बैटरी मात्रा 43 मिनट के अंडर फूल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज करके आप इस स्कूटर को 300 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं।
Ola और Ather जैसी बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पूरी तरह तैयार है ओला और ऐथर जैसे बड़ी कंपनी को टक्कर देने के लिए। रेंज के मामले में तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है आगे साथ में रफ़्तार के मामले में भी ये बड़ी बड़ी कम्पनयों को टक्कर दे सकता है। इस स्कूटर में 2 Kw की मोटर को इनस्टॉल किया गया है जो कि कनेक्टेड है इसकी बैटरी से। इसकी मोटर कि पावर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये इस स्कूटर को 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक कि टॉप स्पीड प्रोवाइड कर सकती है।
JHEV Alfa R5 में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
इसकी बैटरी पे 3 साल या 40 हज़ार किलोमीटर तक की वारंटी दी जाती है। बात करें इस स्कूटर के कुछ फीचर्स की इसमें देखने को मिलते हैं डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ और Wi-Fi कनेक्टिविटी। इस स्कूटर को फिलहाल एक ही कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जायेगा लेकिन डिमांड को देखते हुए इसके और कलर ऑप्शन लॉन्च किये जायेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत रखी गयी है ₹1,11,999 रुपए और सोर्सेज के मुताबिक ये स्कूटर 23 जून से पहले लॉन्च हो सकता है। साथ में ₹ 3,356 प्रति महीने का EMI प्लान भी प्रोवाइड कराया जाता है।
Also Read: TVS iQube Electric Scooter