Kinetic e-Luna Electric हुआ लॉन्च 110 Km की रेंज के साथ, मात्र ₹69 हज़ार रुपए कीमत में

Kinetic e-Luna Electric scooter

Kinetic e-Luna Electric Scooter: आज हम बताने वाले हैं Kinetic Luna के बारे में जो कि अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने वाला है, ये काफी पुरानी कंपनी है जो कि पेट्रोल पे चलने वाले 2 पहिया वाहन बनती थी लेकिन, भारत में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए अब ये कंपनी भी इलेक्ट्रिक मार्किट में अपने हाथ आज़माने के लिए उतर चुकी है। इसकी शुरुआत इस कंपनी ने Kinetic e-Luna Electric को लॉन्च करके की है। चलिए जानते हैं क्या होने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक दो व्हीलर के फीचर, रेंज और प्राइस।

Kinetic e-Luna Electric Scooter

काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक काफी पॉवरफुल लिथियम आयन की बैटरी लगायी गयी है जो की 2 KwH का आउटपुट दे सकती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 2 से 3 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करके ये बड़े ही आराम से 115 किलोमीटर की रेंज दे देता है। आप काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड को रोज के कामों जैसे सामान लाना या कोई डिलीवरी जैसे कामों के लिए प्रयोग में ले सकते हो क्यूंकि इसमें आगे आपको काफी सारा खाली स्पेस मिलता है जहाँ आप बड़े बड़े आइटम भी रख सकते हो।

टॉप स्पीड और कलर वैरिएंट्स

Kinetic e-Luna Electric में काफी बढ़िया क्वालिटी की इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गयी है जो कि 12 किलोवाट का आउटपुट दे सकती है, इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन भी पुराने वाले पेट्रोल मॉडल से प्रेरित है। इस kinetic green e-luna की टॉप स्पीड है 70 किलोमीटर प्रति घंटा, जो की इस प्राइस रेंज के हिसाब से बढ़िया है। काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड का कुल वजन है 99 किलोग्राम। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टोटल 2 वैरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जो की हैं नाईट स्टार ब्लैक, स्पार्कलिंग ग्रीन, पर्ल येलो, ओसियन ब्लू, मलबरी रेड।

फीचर्स और कीमत

Kinetic e-Luna Electric Scooter काफी फीचर्स के साथ आता है जो की हैं डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइट्स, ड्रम ब्रेक, ट्विन शॉक सस्पेंशन सिस्टम, 16 इंच ट्यूबलेस टायर, आदि। इसके आलावा आपको इस स्कूटर में कुछ मोड्स भी दिए जायनेगे जो की काम वजन और भारी वजन के हिसाब से फोकस्ड होंगे। काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है मात्र 69 हज़ार रुपए साथ में काफी सारे मंथली EMI प्लान्स भी अवेलेबल करवाए जायेंगे।

1 thought on “Kinetic e-Luna Electric हुआ लॉन्च 110 Km की रेंज के साथ, मात्र ₹69 हज़ार रुपए कीमत में”

Leave a Comment