Lembretta Elettra E-Scooter : भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर बाजार है | यहां हर साल लाखों स्कूटर बेचे जाते हैं, जिनमें देखा जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा है | स्कूटर भारत में खास तौर पर शहरी क्षेत्रों में आवागमन का आसान साधन है | स्कूटर सस्ते होने के साथ ही अच्छी माइलेज भी देते हैं | इस तरह कंपनी अपना एक नया सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में निकला है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा नाम Lembretta Elettra E-Scooter है | चलिए, हम आपको Lembretta Elettra E-Scooter के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं |
आज से लगभग 40 से 45 साल पहले Lembretta भारत में अपनी Scooter को लेकर काफी पसंद किया जाता था, क्योंकि यह घरेलू स्कूटर के रूप में लोगों के बीच काफी चलने में हुआ पता था | लेकिन भारत में इसका कारोबार लंबे समय तक नहीं चला और इसे मजबूरन बंद करना पड़ा | लेकिन एक बार फिर भारतीय बाजार में Lembretta ने अपनी दो पहिया वाहन के साथ एंट्री कर चुकी है | आइए इस Lembretta Elettra E-Scooter पर एक नजर डालते हैं………
Lembretta Elettra E-Scooter
Lembretta Elettra E-Scooter क्या कुछ है इस स्कूटर में खास ?
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अभी इसके प्रोडक्शन मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है और इसके सिगनेचर डिजाइन एलिमेंट्स को भी तैयार करने का काम शुरू कर दिया है | जिसमें आगे की ओर कई बेहद खास फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसे पूर्ण रूप से 21वीं सदी के स्कूटर के रूप में तैयार कर रही है | कंपनी की तरफ से Lembretta Elettra E-Scooter ‘रिट्रैक्टेबल’ ब्रेक लीवर को छिपाने वाला एक हैंडलबार, जैसा कि ‘हुक्ड’ हेडलैंप और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल है। रिमोट बटन के स्पर्श पर रखरखाव के प्रयोजनों के लिए पूरे रियर बॉडी को स्वचालित रूप से उठाया जा सकता है, जिससे बैटरी रखने वाले डिब्बे तक पहुंच मिल जाती है। बॉडी में स्वयं एक हेलमेट कम्पार्टमेंट शामिल है | अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्दी से जल्दी जुड़े |
Lembretta Elettra E-Scooter 5 मिनट में होगा 30 % चार्ज
इसके अलावा कंपनी इसमें 220 वोल्ट की होम चार्जर से 5 मिनट में 30 परसेंट चार्ज किया जाएगा और 35 मिनट में इस बैटरी को फास्ट चार्जर की मदद से 80% तक चार्ज कर लिया जाएगा | इसके अलावा इसमें 11 किलोवाट के इलेक्ट्रिक मोटर और 4.6 किलो वाट का बैट्री पैक दिया जाएगा | जिसे सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा और इसकी टॉप स्पीड भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी | Lembretta Elettra E-Scooter को कंपनी की तरफ से काफी सारे शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ बनाया गया है | कंपनी का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने के बाद भारतीय मार्केट में तहलका मचा देगा | अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है |
Lembretta Elettra E-Scooter कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत ?
Lembretta Elettra E-Scooter कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल जून तक लॉन्च कर देगी | लेकिन इसके लॉन्चिंग डेट में अभी तक कोई भी कंफर्मेशन नहीं आई है | उम्मीद करते हैं , कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2024 साल के जून के महीने में लॉन्च कर ही देगी | इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन अनुमानित है कि इसकी कीमत ₹100000 के आसपास हो सकती है | कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने के बाद कंपनी की तरफ से एक धमाकेदार ऑफर भी दिया जाएगा | जिसमें आप केवल 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं | हमें यह संपूर्ण जानकारी रिपोर्टर्स के द्वारा प्राप्त हुई है |