LG Air Conditioners : LG का कूलिंग AC कम समय में करेगा पुरे कमरे को ठंडा, कम कीमत में मिलेगा अच्छा AC, अगर आप नया एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है | LG ने अपना लेटेस्ट 2024 AC लाइन-अप लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने कई नए AC मॉडल्स पेश किए हैं, जो खास एनर्जी मैनेजर फीचर के साथ आते हैं | इस फीचर की मदद से बिना कूलिंग कम किए कम बिजली खर्च होगी |
आज कल की तपती गर्मी के मौसम में LG कंपनी द्वारा एक बहुत ही शानदार LG Air Conditioners मिल रहा है | जिसमें आपको बिल्कुल अपने कमरे में शिमला जैसा महसूस कराएगा और यह LG Air Conditioners बहुत ही कम समय में पूरे कमरे को बेहद ठंडा भी कर देगा | और इसके सभी फीचर्स और कीमत सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे | तो आईए जानते हैं इस LG Air Conditioners के बारे में विस्तार से………..
LG Air Conditioners
LG Air Conditioners खास फीचर्स से भरपूर
आप LG थिनक ऐप के जरिए इस ब्रांड के लेटेस्ट AC को कंट्रोल कर सकते हैं | नई AC रेंज 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता में उपलब्ध है | आइए जानते हैं ब्रांड न्यू AC की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में | LG ने अपने नए LG Air Conditioners रेंज में गोल्ड फिन कोटिंग के साथ कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया है | इससे जंग का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है | इसके अलावा, कंपनी ने हिमक्लीन फीचर दिया है, जो AC के अंदर बैक्टीरिया को अपने आप खत्म कर देता है | यह यूजर्स को सुरक्षित कूलिंग प्रदान करेगा | इन सभी खास फीचर्स के कारण LG Air Conditioners काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है | इस LG Air Conditioners के मुकाबला कोई भी AC अभी तक किसी कंपनी ने नहीं निकला है |
LG Air Conditioners की खासियत
LG 2024 AC लाइन-अप की खास बात इनका एनर्जी मैनेजर फीचर है | इस फीचर का इस्तेमाल करके आप कम बिजली की खपत के साथ बेहतर कूलिंग पा सकते हैं | यह फीचर उपभोक्ताओं को बिजली बचाने और कूलिंग के बीच शानदार संतुलन प्रदान करेगा | इस फीचर का इस्तेमाल कंपनी की ऑफिशियल ऐप LG ThinQ से किया जा सकता है | इसके लिए आपके AC का वाई-फाई से जुड़ा होना जरूरी है | कंपनी ने नई LG Air Conditioners रेंज को स्प्लिट और विंडो दोनों ही कॉन्फिगurations में लॉन्च किया है | इनकी एनर्जी सेविंग रेटिंग 3 स्टार से 5 स्टार के बीच है | कंपनी ने इनमें इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ 4-इन-1 और 6-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है | अगर आप लोग भी गर्मियों में किसी शानदार AC के तलाश में है तो यह नई LG Air Conditioners आपके लिए सबसे बेहतरीन रहने वाला है |
LG Air Conditioners की अन्य खूबियां
LG ने अपने नए AC रेंज में गोल्ड फिन कोटिंग के साथ कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया है | इससे जंग का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है | इसके अलावा, कंपनी ने हिमक्लीन फीचर दिया है, जो AC के अंदर बैक्टीरिया को अपने आप खत्म कर देता है | यह यूजर्स को सुरक्षित कूलिंग प्रदान करेगा | इसके अलावा, कंज्यूमर्स को लो-गैस डिटेक्शन मोड और स्मेल डिटेक्शन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं | यह मशीन किसी भी तरह की समस्या का पता चलते ही यूजर्स को खुद ही अलर्ट कर देगी |इससे मशीन को ज्यादा नुकसान होने से पहले ही ठीक किया जा सकता है | अगर आप भी इस नई LG Air Conditioners को खरीदना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |
LG Air Conditioners की लाजवाब कीमत
अब कीमत की बात की जाए तो, वैसे तो इस AC को ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी फ्लिपकार्ट पर पूरे 78000 में लिस्ट किया गया था, लेकिन अब ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी द्वारा इस ड्यूल आई कन्वर्ट टेबल 6 इन वन Cooling AC की नई कीमत मात्र 37000 है | जिसमें आपको ढाई हजार रुपए तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा | सब ऑफर्स का इस्तेमाल करके आपको यह ड्यूल इनवर्टर कंप्रेशर AC मात्र 35,500 रुपए की कीमत पर मिल जाएगा | अगर आप इस नई LG Air Conditioners को खरीदना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |