Moto E22s Smartphone : जैसा कि आप जानते हैं आजकल स्मार्टफोन का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है | देखा जाए तो आजकल हर किसी पर एक न एक तो स्मार्टफोन होता ही है | मोटरोला कंपनी ने ऐसे ही एक नई स्मार्टफोन को लांच किया है | जिसका नाम Moto E22s है | अगर आप भी कोई सस्ते बजट में बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
मोटरोला कंपनी ने इस स्मार्टफोन को काफी सारे शानदार फीचर्स के साथ बनाया है | कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन भारत के बाजार में तहलका मचाने वाला है | यह स्मार्टफोन अब तक की सबसे दमदार बैटरी के साथ आएगा | यह स्मार्टफोन आम आदमियों के बजट में भी होगा | कंपनी द्वारा होली पर बंपर ऑफर भी दिया जा रहा है | जिसमें आप इस स्मार्टफोन को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इस स्मार्टफोन को कैसे आसानी से कम पैसों में खरीदने के बारे में बताएंगे | आर्टिकल को अंत तक पूरा पड़े |
Moto E22s Smartphone
Moto E22s Smartphone यूनिक डिजाइन
Moto e22s स्मार्टफोन की डिजाइन काफी प्रीमियम है। बैक में छोटा कैमरा कटआउट दिया गया है, जिससे कैमरा बंप बिल्कुल छोटा हो जाता है। Moto e 22s के रियर की डिजाइन नीट और क्लीन है। साथ ही वजन में फोन बेहद हल्का है। फोन के राइट में पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। इसके लेफ्ट में सिम-ट्रे पोर्ट दिया गया है। जबकि ऊपर की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। जबकि नीचे की तरह यूएसबी टू टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा सिंगल स्पीकर दिया गया है। अगर डिजाइन की बात करें, तो Moto e22s अपने बजट में प्रीमियम फील के साथ आता है। यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है |
Moto E22s Smartphone शानदार डिस्प्ले
Moto e 22s स्मार्टफोन के फ्रंट में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। फोन बेलेललेस डिजाइन में आता है। हालांकि नीचे की तरफ से मोटे बेलेल्स दिए गए हैं। फोन एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें अच्छे कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलता है। फोन के फ्रंट में छोटा सेल्फी कैमरा कटआउट मिलता है। सबसे अच्छी बात है कि Moto e 22s स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ऐसे में फोन के इस्तेमाल के दौरान मुझे काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिला। मतलब फोन में डेली यूज के कामकाज करने के दौरान हैंगिंग इश्यू का सामना नहीं करना पड़ा। इस फोन की डिस्प्ले को काफी शानदार तरीके से बनाया है |
Moto E22s Smartphone बेहतरीन कैमरा
Moto e 22s स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 16MP का है। साथ ही 2MP का एक डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें अच्छा फोकस और AI-इनेबल्ड फीचर मिलता है। Moto e 22s स्मार्टफोन के रियर कैमरे से क्लियर फोटो क्लिक की जा सकती है। फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है। हालांकि फ्रंट कैमरे से उतनी अच्छी फोटो क्लिक नहीं की जा सकती है। खासकर रात के वक्त फोन के फ्रंट और रियर से अच्छी फोटो नहीं की जा सकी। इस स्मार्टफोन के कैमरे को काफी ज्यादा आकर्षित तरीके से बनाया गया है | जिससे आपको आसानी से कोई भी फोटो क्लिक करने में आनंद आएगा |
Moto E22s Smartphone होली धमाका ऑफर
नए लॉन्च किए गए Moto E22s की भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज स्पेस के साथ सिंगल वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. हालांकि, फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की ई-शॉप पर Moto E22s को 9,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. यह भारत में ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू कलर वेरिएंट में 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को होली पर धमाकेदार ऑफर के साथ दिया जा रहा है | जिसमें आप केवल ₹5000 देकर इस फोन को अपने घर ले आ सकते हैं | इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए और भी अन्य ऑफर जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |