NIJ X Pro Electric Scooter : आज के समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई कमी नहीं है, महीने भर में ही बहुत से इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च भी होती रहती है | ऐसे में यदि आप कोई बजट सेगमेंट में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो आज आपके लिए हम एक बेस्ट ऑप्शन लेकर आए है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम NIJ X Pro Electric Scooter हैं |
आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी किफायती है | परंतु इसमें आपको काफी शानदार माइलेज 135 किलोमीटर की रेंज और ओला जैसे राइडिंग कंफर्ट देखने को मिलेगा | चलिए इसके अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं |
NIJ X Pro Electric Scooter
NIJ X Pro Electric Scooter के शानदार फीचर्स
आपको बता दे कि बजट सीमेंट में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है | जैसे कि डिजिटल ऑडोमीटर, स्टार्ट बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, बूट लाइट, बूट स्पेस, बड़ी सी स्टोरेज कैपेसिटी आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं | NIJ X Pro Electric Scooter को कंपनी द्वारा काफी शानदार फीचर्स से बनाया गया है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक का सबसे आकर्षक वायु नित इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है | कंपनी का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लांच हुई तहलका मचा देगा | अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है |
NIJ X Pro Electric Scooter दमदार बैटरी और रेंज
NIJ X Pro Electric Scooter को कंपनी द्वारा काफी दमदार बैटरी से बनाया गया है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शानदार रेंज को मत देना जरा रखते हुए कंपनी की तरफ से इसमें 3.6 kWh की पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है | इसके अलावा बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। जिससे स्कूटर 135 KM की रेंज और काफी शानदार टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दमदार बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको लंबी रेंज देने में भी सक्षम होगा | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड अभी से काफी ज्यादा हो रही है | इसलिए आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द से जल्द बुक कर ले जिसे बाद में आपको कोई भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा |
NIJ X Pro Electric Scooter साइज और ग्राउंड क्लियरेंस
NIJ Accelero+ की लंबाई 1,720 mm, चौड़ाई 690 mm और ऊंचाई 1,100 mm है | Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर का व्हीलबेस 1,280 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 175 mm है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 86 किलोग्राम है और यह अधिकतम 150 किलोग्राम तक भार उठा सकता है। Accelero+ जिस अधिकतम 12 डिग्री की चढ़ाई पर चढ़ सकता है | NIJ X Pro Electric Scooter का साइज और ग्राउंड क्लियरेंस काफी शानदार है | अगर देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन भी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी ज्यादा कम है | जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे ज्यादा खास बनाता है | अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |
NIJ X Pro Electric Scooter बैटरी चार्जिंग
लेड-एसिड बैटरी पैक को 3A पावर सॉकेट में प्लग करके चार्ज किया जा सकता है | यह बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है | लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक को 6A सॉकेट में प्लग करने पर 3 से 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। एनआईजे ऑटोमोटिव ने ई-स्कूटर को पावर देने वाले सिंगल ब्रशलेस डीसी मोटर की पावर या टॉर्क के आंकड़े का खुलासा नहीं किया है | स्कूटर मोटर के लिए साइन वेव कंट्रोलर को स्पोर्ट करता है | NIJ X Pro Electric Scooter कंपनी द्वारा दिए गए बैटरी चार्जिंग समय को देखा जाए तो यह काफी कम समय है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक का सबसे आकर्षक व यूनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर रहने वाला है |
NIJ X Pro Electric Scooter की कीमत और EMI प्लान
अब बात करते हैं इसकिफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतना होने के बाद भी इसकी कीमत कितना है | भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती सेगमेंट में लॉन्च किया गया था | जिसकी आज के समय में शुरुआती है एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹54,800 रखी गई है | कंपनी द्वारा NIJ X Pro Electric Scooter मैं आपको जबरदस्त EMI प्लान भी दिया जा रहा है | जिसमें आप मात्र 5,499 रुपए जमा करके आसानी से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं | हमें यह संपूर्ण जानकारी रिपोर्टरों के द्वारा प्राप्त हुई है |