भारत में बड़ी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सभी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं खासकर जो सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं वो है इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस बढ़ती डिमांड के चलते आज हम आपके लिए लेके आये हैं एक शानदार और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसके लुक, फीचर्स और रेंज सभी शानदार हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Okinawa iPraise+ चलिए जानते हैं इसके बारे में और भी डिटेल में।
Okinawa iPraise+ Electric Scooter
ओकिनावा आईप्रेज़+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बढ़िया पावर वाली बैटरी लगायी गयी है जो की लिथियम आयन की बानी हुई है। नार्मल चार्जर से चार्ज करने पे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है वहीँ अगर चार्जिंग स्टेशन पे चार्ज करते हैं तो मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करके आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 139 किलोमीटर की रेंज तक बिना किसी रुकावट के दौड़ा सकते हो। साथ में इसकी बैटरी पे 3 साल की वारंटी भी मिलती है।
आती है दमदार मोटर के साथ
Okinawa iPraise+ Electric Scooter को लॉन्च हुए कुछ समय हो चुका है और लोगों को ये काफी पसंद आया है इसे bikedekho पे भी 5 में से 4 की रेटिंग लोगों ने दी है। इस स्कूटर में एक बढ़िया पावर वाली 2.7 kW की BLDC मोटर भी बैटरी के साथ में कनेक्ट की गयी है। जो कि इस स्कूटर को 58 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रोवाइड कराती है। इसे अभी 1 ही कलर में लॉन्च किया गया है जो की है रेड लेकिन फ्यूचर में कंपनी इसके और भी कलर ऑप्शन लॉन्च करेगी।
फीचर्स ज्यादा लेकिन कीमत कम
Okinawa iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सरे फीचर्स मिलती हैं जैसे डिजिटल कंसोल सिस्टम, एंटी थेफ़्ट सिक्योरिटी अलार्म, डबल डिस्क ब्रेक, USB पोर्ट, LED लाइट्स, फ़ोन होल्डर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आदि। ओकिनावा आईप्रेज़+ इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी केवल 1 वैरिएंट और 1 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ जिसकी कीमत है मात्र ₹1.46 लाख रुपए। साथ में ₹4300 रुपए प्रति महीने की मंथली EMI प्लान भी कंपनी की तरफ से प्रोवाइड करवाया जाता है।