Realme GT 5G: भारत में सबसे सस्ते और सबसे बढ़िया क्वालिटी के मोबाइल अगर कोई कंपनी बनाकर बेकती है तो वो है Realme, जिसने हाल ही में एक नया फ़ोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Realme GT 5G फ़ोन, इसकी कीमत और फीचर्स जानकार आपके होश उड़ने वाले हैं। हालांकि ये फ़ोन अभी बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के डायरेक्टर ने इस इसी महीने में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। चलिए स्मार्ट फ़ोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
ट्रिपल कैमरा का शानदार सेटअप
इस फ़ोन का लुक आपको जरूर पसंद आने वाला है क्यूंकि ये बहुत ही स्लिम और हल्का है जिसके बैक में टोटल 3 कैमरा देखने को मिलते हैं जिनमे से एक 64 MP Sony IMX642 प्राइमरी सेंसर है, दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइल्ड सेंसर और तीसरा 2 MP का माइक्रो शूटर कैमरा है। वहीँ बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32 MP का एक फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इसके अलावा इसके कलर ऑप्शन को अभी रिवील नहीं किया गया है।
मिलेगा स्नैपड्रगन का दमदार प्रोसेसर
Realme GT 5G फ़ोन में लगायी गयी है 6.43 इंच की फुल HD सूपर अमोलेड डिस्प्ले जो की आती है 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ जिसकी मदद से आप PUBG जैसे बड़े गेम 90 FPS पे खेल सकते हैं और मूवीज को फुल क्लैरिटी में देख सकते हो। इस फ़ोन में देखने को मिलता है क्वालकॉम की तरफ से आने वाला स्नैपड्रगन 888 प्रोसेसर जो की इस फ़ोन को बनता है इस प्राइस रेंज का सबसे बेहतरीन फ़ोन।
कीमत जानकार चौंक जाओगे
इस फ़ोन में मिलती है 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वहीँ बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें लगायी गयी है 4500 mAH की कैपेसिटी वाली बैटरी जो कि सपोर्ट करती है 70 वाट कि फ़ास्ट चार्जिंग। इस फ़ोन की कीमत है मात्र 24,999 रुपए साथ में काफी सारे EMI प्लान भी इस फ़ोन पर दिए जा रहे हैं जिन्हे आप इसके लॉन्च के बाद क्लेम कर सकेंगे। इसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे सभी बड़े मार्केटप्लेस पे लॉन्च किया जायेगा जहाँ से आप इस फ़ोन को खरीद पाएंगे।
Also Read: 5G Motorola edge 40 neo स्मार्टफोन