Revamp Moto RM Buddie 25: क्या आप भी एक सस्ता और बढ़िया रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, अगर हाँ तो आज हम आपके लिए एक बार फिर लाये हैं काम कीमत में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है Revamp Moto RM Buddie 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की अभी हाल ही मई लांच हुआ है और इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लोगों ये स्कूटर काफी पसंद आ रहा है क्यूंकि इसमें बढ़िया लुक के साथ धांसू रेंज मिलती है। चलिए इसके बारे में और भी गहराई से जानेंगे आज के इस आर्टिकल में।
Revamp Moto RM Buddie 25
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बढ़िया पावर वाली लुथियम आयन की बैटरी को इंस्टाल किया गया है जो कि 2 Kw का आउटपुट प्रोड्यूस कर सकती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। एक सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से 70 से 80 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है। वैसे तो इसकी बैटरी वाटर प्रूफ है लेकिन फिर भी आपकी सुविधा के लिए इसकी बैटरी पे आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है।
250 वाट की बढ़िया मोटर
Revamp Moto RM Buddie 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्लो ड्राइव, रेन मोड और फ़ास्ट ड्राइविंग जैसे कई मोड्स दिए गए हैं जो की आपकी राइड को मस्त बना देंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगायी गयी है एक शानदार 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर जो इसे ठीक ठाक स्पीड प्रोवाइड करवा देता है। लेकिन अगर आप ज्यादा स्पीड वाले व्हीकल चलने के शौक़ीन हैं तो ये स्कूटर आपके लिए नहीं है क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है केवल 25 किलोमीटर प्रति घंटा लेकिन इस से ये फाएद है की इसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती।
कीमत भी है काफी कम
Revamp Moto RM Buddie 25 इलेक्ट्रिक स्कूटी भारत के एक फेमस TV शो Shark Tank में भी सभी के सामने पेश किया गया था जहाँ ये Investors को बहुत पसंद आया था और इस कंपनी के फाउंडर की काफी तारीफ भी की थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं जैसे डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB पोर्ट, LED लाइट्स, शानदार लुक और डिज़ाइन। इस स्कूटर की कीमत है मात्र 70,000 रुपए।