Solar Panels : जैसा कि आप सब जानते हैं सोलर पैनल से काफी सारी सुविधा होती है | हम सोलर पैनल से ग्लोबल वार्मिंग को भी बचा सकते हैं | सोलर पैनल से सूरज की रोशनी घरों में उपयोग होने वाली बिजली में बदला जा सकता है | जब इस सोलर प्लेट पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो इससे उत्पन्न ऊष्मा विद्युत ऊर्जा में बदल जाती है | यह अकीरा ऐसा उपकरण ही सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलने में सक्षम है |
सोलर पैनल के द्वारा बनाई गई बिजली से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है | सोलर पैनल द्वारा बिजली बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ईंधन जलने की आवश्यकता नहीं पड़ती | जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है | सोलर पैनल की आयु 25 तक होती है | सोलर पैनल से बिजली बनाना अन्य माध्यम से काफी सस्ता होता है | इसलिए सरकार ने इसको हर घर लगाने का फैसला लिया है और एक ऐसी बड़ी कंपनी सामने आई है जिसने फ्री में लगाने की पूरी स्कीम निकाली है | यह जानते हैं उसे स्कीम के बारे में |
Solar Panels
Solar Panels इंस्टॉल करने का पूरा खर्च उठाएगी कंपनी
रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी RESCO कंज्यूमर्स को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस के इधर आ बिजली उपलब्ध करती है | यह कंपनी एक ऐसा मॉडल लेकर आई है, जिसमें आपकी छत पर कंपनी सोलर पैनल्स इंस्टॉल करेगी | साथी इसका मेंटेनेंस और मैनेजमेंट भी कंपनी ही करेगी | साथ वही इसके जरिए उत्पादित होने वाली बिजली आपकी जरूरत के मुताबिक आपको और बाकी बच्ची बिजली इंक्रीस को सप्लाई की जाएगी | RESCO मॉडल सोलर में आपको किसी भी तरह का कोई निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है | इसका पूरा खर्च कंपनी उठाती है | हालांकि आप जो बिजली इस्तेमाल करते हैं उसके लिए भुगतान करना होगा | इस पूरी प्रक्रिया को करने के लिए और घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए कंपनी से संपर्क करें | यह कंपनी सोलर पैनल्स लगवाने से लेकर उसके मेंटेनेंस और उसका ध्यान रखना तक पूरा खर्चा खुद ही उठेगी |
Solar Panels आपको क्या होगा फायदा ?
अगर आप RESCO मॉडल के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवाते हैं | तो पूरे प्रोजेक्ट को मैरिज और ऑपरेट करने की पूरी जिम्मेदारी RESCO की रहती है | जिससे आपको भारी निवेश करने से छुटकारा मिलता है | इस प्रोजेक्ट से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त एनर्जी को RESCO बेच सकती है | इससे एनर्जी का नुकसान होने से बच जाता है | इलेक्ट्रिसिटी के लिए सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स एक केफायती ऑप्शन है | यह आपकी बिजली पर होने वाली मंथली कॉस्ट को कम करने में मदद कर सकता है | और इस सोलर पैनल की मदद से आप पर्यावरण को भी शुद्ध रख सकते हैं | यह सोलर पैनल लगाना आपके लिए सबसे लाभदायक रहने वाला है | इससे आप और आपका परिवार शुद्ध हवा ले सकता है |
Solar Panels पर्यावरण के लिए भी है फायदेमंद
अगर आप सोलर पैनल को अपने घर लगवाते हैं तो इससे काफी सारे फायदे होते हैं | कार्बन उत्सर्जन को कम से काम करने के लिए दुनिया भर में सोलर एनर्जी को लेकर कई तरह की प्रयोग किया जा रहे हैं | सोलर एनर्जी वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मददगार है | क्योंकि यह फॉसिल फ्यूल्स की तरह कार्बन रिलीज नहीं करता है | आजकल खेतों में सिंचाई के लिए भी सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है | जिसके लिए सरकार किसानों को सब्सिडी भी प्रदान करती है | सोलर पैनल से आप और आपका परिवार बिल्कुल शुद्ध महसूस करता है | इससे सांस वह और भी कई तरह की की बीमारियां नहीं होती है | यह पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी सक्षम है |
Solar Panels सरकार से कितनी मिलेगी सब्सिडी
यदि आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना की सोच रहे हैं तो मोदी सरकार की ओर से आपके लिए खुशखबरी है | दरअसल सरकार सोलर इंस्टॉलेशन के लिए सब्सिडी को बढ़ाने जा रही है | अब यह सब्सिडी बढ़कर 60% दी की जा सकती है | केंद्रीय न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर आरके सिंह ने बताया है कि नहीं प्रधानमंत्री सूरत योजना के अंतर्गत लोगों को 60% की सब्सिडी देने की तैयारी की जा रही है | अभी फिलहाल में केंद्र सरकार घर की चो पर लगाने वाले सोलर पैनल के लिए 40 फ़ीसदी की सब्सिडी देती है | आने वाले समय में इसमें 20 पीसीबी की और बढ़ोतरी होने जा रही है | इस तरह से कल सब्सिडी बढ़कर 60 भेजते हो जाएगी, जिससे आप सोलर इंस्टॉलेशन करवाना काफी सस्ता हो जाएगा और बिजली का बिल भी काफी काम आएगा |