आ गया अब तक का सबसे पावरफुल Tvs Jupiter 125 r स्कूटर, मिलते हैं अब तक के सबसे ज्यादा हाईटेक फीचर्स, जानें कितनी है कीमत !

Tvs Jupiter 125 r : जैसा की आप सब जानते हैं | टीवीएस कंपनी दुनिया की एक जानी-मानी कंपनी है | यह कंपनी अपने नए-नए स्कूटर लॉन्च कर रही है | ऐसे में कंपनी ने एक जबरदस्त हाईटेक फीचर से भरपूर Tvs Jupiter 125 r स्कूटर लॉन्च किया है | इस स्कूटर में आपको अब तक के सबसे ज्यादा हाईटेक फीचर्स और दमदार इंजन देखने को मिलेगा | कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद तहलका मचा देगा | अगर आप भी किसी स्कूटर की लेने की सोच रहे हैं तो, आपके लिए यह Tvs Jupiter 125 r स्कूटर सबसे बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है |

आजकल देखा जाए तो स्कूटर का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है | हर घर में एक न एक तो स्कूटर होता ही है | इस चीज को ध्यान में रखते हुए टीवीएस कंपनी ने एक अब तक का सबसे पावरफुल Tvs Jupiter 125 r स्कूटर लॉन्च किया है | हम आपको इस आर्टिकल के जरिए | इस स्कूटर के हाईटेक फीचर्स, दमदार इंजन और परफॉर्मेंस और इसकी कीमत के बारे में जानकारी देंगे | कृपया हमारे आर्टिकल को पूरा व अंत तक पढ़े |

Tvs Jupiter 125 r

Tvs Jupiter 125 r हाईटेक फीचर्स

लुक्स और डिजाइन के बारे में आपको पता चल गया है और अब स्कूटर के फीचर्स और नवाचार चीजों के बारे में बताएं तो सबसे पहले आपको बता देते हैं कि कंपनी ने इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो कि अब फ्लोरबोर्ड के नीचे है और फ्यूल फिलर कैप आगे की तरफ कर दिया है। इस तरह का इनोवेशन सेगमेंट में पहला है और ये वास्तव में काफी लोगों को पसंद भी आने वाला है। फ्यूल टैंक की पॉजिशन बदलने के बाद स्कूटर का बूट स्पेस भी बड़ा हो गया है। Tvs Jupiter 125 r में करीब 32 लीटर का बूट स्पेस या कह सकते हैं अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। टीवीएस का दावा है कि इसमें आप दो हेलमेंट्स आसानी से फिट कर सकते हैं, लेकिन फुल-साइज हेलमेट नहीं। इसके अलावा आपको ऑल-इन-वन Key इग्निशन और एक USB चार्जिंग स्लॉट के अलावा 2 लीटर का ग्लॉव बॉक्स भी मिल जाता है। व्हीलबेस पुराने Jupiter जितना ही 1275 mm है, लेकिन सीट की लंबाई थोड़ी बढ़ा दी गई है। सीट पहले के मुकाबले आरामदायक हो गई है, लेकिन मुझे लगता है कंपनी सीट के कुशन को थोड़ा ज्यादा करके और आरामदायक बना सकती थी।

Tvs Jupiter 125 r दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

Tvs Jupiter 125 r में पूरी तरह नया 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो दूसरे 125 cc इंजन के मुकाबले ज्यादा कॉम्पैक्ट और हल्का है। TVS ने इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एयरफ्लो पर काम किया है और साथ ही रियर व्हील के साथ डबल कॉग बेल्ट को जोड़ा है। Tvs Jupiter 125 r में पूरी तरह नया 124.8 cc का इंजन दिया है जो 6,000 rpm पर 8.2 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नया इंजन कॉम्पैक्ट और हल्का है। हालांकि, N Torque में मिलने वाला इंजन इससे थोड़ा ज्यादा पावरफुल है। इतना ही नहीं इस सेगमेंट में मौजूद दूसरे स्कूटर्स से भी Jupiter 125 का इंजन आंकड़ों के हिसाब से थोड़ा सा अंडर पावर नजर आता है। हमने इसे तमिलनाडु में स्थित TVS के होसुर प्लांट में चालाया, जहां इसकी परफॉर्मेंस और राइड क्वालिटी को अच्छे से समझा | अगर आप भी इ स स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जल्द से जल्द जुड़े |

Tvs Jupiter 125 r की कीमत और EMI प्लान

नए Tvs Jupiter 125 r की कीमत 73,400 रुपये है जो कि इसके शीट मेटल वर्जन की कीमत है। वहीं, ड्रम-एलॉय वेरिएंट की कीमत 76,800 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। Tvs Jupiter 125 r उन लोगों के लिए एक बेहतर स्कूटर साबित हो सकता है जो कि एक डीसेंट राइड चाहते हैं, भरपूर स्पेस चाहते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार हर वो चीज चाहते हैं जो एक स्कूटर से मिल सके। हालांकि, आपको इसमें Ntorq जैसी रफ्तार तो नहीं मिलेगी, लेकिन यह स्कूटर आपकी हर सुविधा का ख्याल जरूर रख सकता है | कंपनी की तरफ से एक जबरदस्त EMI प्लान भी दिया गया है | जिसमें आप केवल 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट करके इस स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं | हमें यह संपूर्ण जानकारी रिपोर्ट के द्वारा प्राप्त हुई है |

Leave a Comment