Vivo V30 Pro में मिलते हैं 50 MP के 3 कैमरा, Iphone भी है फेल, लॉन्च से पहले ही मचा रहा ग़दर।

Vivo V30 Pro

भारत में में लॉन्च होने जा रहा है Vivo V30 Pro, जो की काफी बढ़िया फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ 28 फरवरी 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। इस फ़ोन में 3 कैमरा मिलते हैं जो की 50 मेगापिक्सेल के हैं साथ में सोनी के सेंसर भी कैमरा में लगाए गए हैं जो कि आपके फोटो और वीडियो को और बेहतर बनाएंगे। इस से पहले वाले वर्जन का नाम था Vivo V29 Pro, जिसमे काफी सारे अपडेट और बदलाव करके इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया गया है जिसका नाम है वीवो V30 प्रो।

मिलेंगे 3 शानदार कैमेरे

Vivo कंपनी ने बताया है कि Vivo V30 Pro का कैमरा अब तक जितने भी फ़ोन लॉन्च किये गए हैं Vivo के द्वारा उन सभी से सबसे बढ़िया होने वाला है क्यूंकि इसमें देखने के लिए मिलते है 50 MP के तीन कैमरा, जिनमे से एक है सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50MP सोनी IMX816 पोर्ट्रेट कैमरा, और तीसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस। साथ में 2 सोनी के सेंसर्स भी लगाए गए हैं जो आपके पोर्ट्रेट कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। ये टोटल दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा जो कि हैं ब्लैक और ब्लू।

मिलती है शानदार अमोलेड डिस्प्ले

Vivo V30 Pro फ़ोन में 6.78-इंच की अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले का रेसोलुशन है 2800×1260p जो कि 2800 निट कि पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, इतनी ब्राइटनेस बहुत ज्यादा तेज लाइट या धूप में डिस्प्ले को प्रॉपर्ली देखने के लिए काफी है। वीवो V30 प्रो फ़ोन में FuntouchOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल लिए गया है जो कि अब तक का सबसे लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम है।

स्टोरेज और कितनी होगी कीमत?

Vivo V30 Pro फ़ोन में MediaTek की तरफ से आने वाला Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर देखने को मिलता है साथ में इस फ़ोन को और ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए 12 GB RAM इनस्टॉल की गयी है और 512 GB इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है। इस फ़ोन में 5,000mAh का बैटरी पैक मिलता है जो कि 80 वाट तक कि चार्जिंग सपोर्ट करता है। वीवो V30 प्रो फ़ोन को 43 हज़ार रुपए की कीमत में ऑनलाइन स्टोर्स पर लॉन्च किया जायेगा।

Leave a Comment