MX Moto M16 Electric Bike: जो भी लोग एक बाइक लेने की सोच रहे हैं वो बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्किट के चलते अब पेट्रोल बाइक से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो आपके लिए लाये हैं हम एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक जो कि लांच हुई है 220 किलोमीटर की बढ़िया रेंज के साथ, इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक का नाम है MX Moto M16 Electric Bike। जब इसे ऑटोमोबाइल शो में सभी के सामने पेश किया गया तब इसे देख कर सभी लोग चौंक गए थे। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में और भी जानकारी।
MX Moto M16 Electric Bike
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में कई तरह की इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद हैं लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी ने कोई क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक लांच नहीं की थी लेकिन एक नयी स्टार्टअप कंपनी MX Moto M16 Electric Bike ने अब एक नयी क्रूजर बाइक लांच कर दी है। टोटल व्हीकल मार्किट शेयर में से करीब 8 परसेंट मार्किट शेयर केवल क्रूजर व्हीकल का है तो इस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन क्रूजर बाइक्स कि कितनी ज्यादा डिमांड है।
बैटरी भी है काफी पावरफुल
MX Moto M16 Electric Bike में मिलता है शानदार क्लासिक लुक, साथ में इसमें एक काफी पावरफुल 3.96 kWh की लिथियम आयन कि बैटरी भी लगायी गयी है जो कि इस क्रूजर बाइक को 220 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रोवाइड करती है। इसकी बैटरी को 0 से 90 परसेंट चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है जिसे आप इस बाइक के साथ आने वाले हाई पावर चार्जर से घर पे ही चार्ज कर सकते हैं। MX Moto M16 Electric Bike अभी तक लांच नहीं हुई है लेकिन कंपनी के फाउंडर ने बताया की बहुत ही जल्दी इसे लांच किया जायेगा जिसके बाद आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
मिलते हैं गजब फीचर्स
MX Moto M16 Electric बाइक में लगायी गयी है स्पीड पे भी काफी ध्यान दिया गया है, जिसके लिए लगायी गयी है इसमें एक पावरफुल 4 Kw की BLDC हब मोटर। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड है 120 किलोमीटर प्रति घंटा जो की एक इलेक्ट्रिक बाइक के लिए काफी है। साथ में इस बाइक में मिलते हैं काफी सारे फीचर्स- डबल डिस्क ब्रेक, डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन, फ़ोन कनेक्टिविटी, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स असिस्ट, हिल असिस्ट, LED हेडलाइट, LED टर्न इंडीकेटर्स फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क और बैक में अडजस्टेबले मोनोशॉक। इस शानदार क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक कि कीमत है 1 लाख 98 हज़ार रुपए।