Battre Storie E-Scooter : दोस्तों इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा रहती हैं, स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट से लेकर बुजुर्गो तक सभी को इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आती हैं क्युकी यह वजन में हल्की और चलाने में बढ़िया रहती हैं | हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को पसंद आ रहा हैं जिसका नाम BattRE Storie Electric Scooter हैं | यह काफी अच्छा स्कूटर हैं जो की चलाने में आसान हैं और काफी अच्छी रेंज भी दे रहा हैं |
तो आज के इस अंडर आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ए टू ज सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे | क्या यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए ठीक रहेगा या नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले क्या अलग देखने को मिलेगा इन्हीं सभी प्रश्नों का उत्तर आज के इस शानदार लेख में हम आपको देंगे | अगर आप कम कीमत में फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें…
Battre Storie E-Scooter
Battre Storie E-Scooter लाजवाब फीचर्स
Battre Storie E-Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से साथ स्मार्ट स्पीडोमीटर, टर्न बाई टर्न नैविगेशन, कॉल अलर्ट, कनेक्टेड ड्राइव फीचर, बड़ा सीट और फूटबोर्ड्स, डायग्नोस्टिक समरी समेत कई खास खूबियां हैं | कंपनी ने इसे खास तौर पर कम्यूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया है, जो देखने में भी काफी आकर्षक है | आपको बता दें कि हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसको देखते हुए कंपनी ने दावा किया है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स और सभी जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा गया है |
Battre Storie E-Scooter 135 km की जबरदस्त रेंज
बैटरी स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर (BattRE Storie Electric Scooter) को भारत में 89,600 (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है और इसपर ग्राहकों को फेम 2 सब्सिडी मिल जाएगी | भारत में अब तक 30 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी कंपनी बैटरी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही 300 शहरों के 400 डीलरशिप पर खरीदा जा सकेगा | फिलहाल इसकी पावर और रेंज की बात करें तो इसमें लुकास टीवीएस मोटर और कंट्रोलर लगा है। साथ ही यह AIS 156 अप्रूव्ड 3.1kWh बैटरी पैक से लैस है, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 135 किलोमीटर तक की है | कंपनी द्वारा दी गई जबरदस्त रेंज के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए लंबे सफर के लिए सक्षम होगा |
Battre Storie E-Scooter 3.1kWh बैटरी पैक से लैस
Storie लुकास TVS मोटर और कंट्रोलर द्वारा संचालित है | यह AIS 156 अप्रूव्ड 3.1kWh बैटरी पैक से लैस है | सिंगल चार्ज पर इसका माइलेज 132 किलोमीटर आंका गया है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाई टर्न नेविगेशन के साथ इंटिग्रेटिड स्मार्ट स्पीडोमीटर दिया गया है | इसके अलावा इसके स्मार्ट डैशबोर्ड पर कॉल अलर्ट प्राप्त किए जा सकते हैं | इसमें मौजूद कनेक्टेड ड्राइव फीचर करीबी चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाती है | फीचर के लिए नेटवर्क को ‘पे एंड चार्ज’ कॉन्सेप्ट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है |
Battre Storie E-Scooter राइडिंग एक्सपीरिएंस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 105 किलो का है, जिससे पहली बार जब मैने इसे चलाया तो मुझे दिक्कत नहीं हुई | इसमें आपको कुल 3 राइडिंग मोड मिल जाएगा | मुझे पहले मोड में 35 किलोमीटर प्रतिघंटे के स्पीड, दूसरे मोड में 50 किमी की स्पीड और तीसरे मोड पर 61 की स्पीड मिली है | Battre Storie E-Scooter की भार क्षमता भी अच्छी है। इसपर आप 250 किलो तक का वजन लाद सकते हैं | यानी की डेली कम्यूट के लिए बेस्ट ऑप्शन है | कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच होने से पहले टेस्ट किया गया है | जिससे इसका रीडिंग एक्सपीरियंस काफी ज्यादा शानदार आया है | कंपनी का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद तहलका मचा देगा |
Battre Storie E-Scooter कितनी है कीमत ?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटक की कीमत 1,17,357 रुपये एक्स-शोरूम है | आपको जानकारी के लिए बता दें, ये कीमत फेम-2 सब्सिडी को अप्लाई करने के बाद की है | कंपनी द्वारा Battre Storie E-Scooter की कीमत को अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है | जिससे इसकी कीमत का केवल अभी अंदाजा ही लगाया जा सकता है | अगर आप लोग भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लेने की सोच रहे हो तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है | ऐसे अन्य लैपटॉप स्कूटर और ऑफर जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |