कीमत मात्र 40 हजार, रेंज 60KM… इस इलेक्ट्रिक साइकिल के आगे स्कूटर भी है फेल, फीचर्स और भी दमदार !

Omega 26 T Black Electric Cycle : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स के बाद अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है | इस बीच मार्केट में अब इलेक्ट्रिक साइकिलों पर भी लोग रुचि दिखाने लगे हैं | ऐसे में अब कई इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिलों को भी पेश कर रही है |

ऐसे ही एक साइकिल ने हाल ही में भारतीय मार्केट में एंट्री मारी है, जिसका नाम है-Omega 26 T Black Electric Cycle | इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फीचर्स तो दमदार है ही, साथ ही आपको रेंज भी शानदार मिल जाती है | वह भी काफी कम कीमत में | ऐसे में लिए जानते हैं | Omega 26 T Black Electric Cycle के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Omega 26 T Black Electric Cycle

Omega 26 T Black Electric Cycle के धांसू फीचर्स

फीचर्स के तौर पर Omega 26 T Black Electric Cycle मैं आपको कहीं दमदार और आधुनिक सुविधाएं मिल जाती हैं | जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, नायलॉन टायर, लो बैट्री इंडिकेटर, पैदल चलित, डिस्क ब्रेक वेरिएंट, मोबाइल कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे धमाकेदार फीचर्स मिल जाते हैं |

Omega 26 T Black Electric Cycle की रेंज और टॉप स्पीड

बता दें कि Omega 26 T Black Electric Cycle मैं 36 V 8.7 Ah की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है | वहीं इसमें 250 बोल्ट का बीएलडीसी मोटर भी दिया गया है | जिसकी मदद से यह साइकिल 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है|

Omega 26 T Black Electric Cycle की कीमत

आपको बता दें कि Omega 26 T Black Electric Cycle कीमत महज 40 हजार रुपए से शुरू होती है | ऐसे में हर वर्ग के लोग इस साइकिल का फायदा उठा सकते हैं | आम नागरिकों के लिए कंपनी द्वारा एक EMI एक प्लान भी दिया गया है | जिसमें आप 5000 1000 का डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीद सकते हैं | इस EMI प्लेन के मदद से कोई भी आम नागरिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आसानी से खरीद सकता है | देखा जाए तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल काफी लाभदायक एवं उपयोगी होने वाली है | हमें यह सब संपूर्ण जानकारी रिपोर्टरों के द्वारा प्राप्त हुई है |

Leave a Comment