बेहतरीन फीचर्स के साथ ये शानदार Benling Aura E-Scooter मिलता है बेहद सस्ती कीमत में !

Benling Aura E-Scooter : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन अपने बजट फ्रेंडली और फ्यूचर से बाजार में ला रही है | वहीं, कम बजट वाले ग्राहकों के लिए सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए फाइनेंसिंग की सुविधा भी देती है | जिसके जरिए हर आम नागरिक किफायती कीमत पर स्कूटर खरीद सकते हैं |

Benling कंपनी के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है | दरअसल, कंपनी का सबसे बेहतरीन Benling Aura E-Scooter है | जिसे ग्राहक काफी पसंद भी करते हैं | हालाँकि, अगर आप बजट की कमी के कारण इसे नहीं खरीद सकते हैं | तो फाइनेंसिंग मैकेनिज्म के तहत आप इस स्कूटर को बेहद आसान ईएमआई प्लान के साथ खरीद सकते हैं | तो आईए जानते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से……….

Benling Aura E-Scooter

Benling Aura E-Scooter मिलेगी रेट्रो स्टाइल डिजाइन

Benling Aura E-Scooter वेस्पा की तरह रेट्रो स्टाइल डिजाइन के साथ आता है | स्कूटर राउंडेड हेडलैम्प, मिरर और मिनिमलिस्टिक फ्रंट एप्रॉन के साथ आता है | स्कूटर में फ्लैट सीट दी गई है। ई-स्कूटर USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है | इसके अलावा ऑरा ई-स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है | कंपनी द्वारा इसकी डिजाइन को काफी ज्यादा आकर्षक व यूनिट तरीके से बनाया गया है | जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हर किसी को आसानी से बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है | Benling Aura E-Scooter अब तक का सबसे यूनिक स्कूटर में से एक होने वाला है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब तक की सबसे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे |

Benling Aura E-Scooter शानदार फीचर्स

इस स्कूटर में कई हाई-टेक फीचर्स भी दिए गए हैं | ऑरा की-लेस स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और रियर वील लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है | Benling Aura E-Scooter में दोनों वील्ज के लिए डिस्क ब्रेक दी गई हैं साथ ही इस स्कूटर में रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस भी मिलती है | इसके अलावा स्कूटर में ब्रेकडाउन स्मार्ट असिस्टेंस फीचर भी दिया गया है | इससे ब्रेक डाउन की स्थिति में स्कूटर रिस्टार्ट हो जाता है और राइडर लो स्पीड में इसे ड्राइव कर सकता है | अपना इलेक्ट्रिक वीइकल्ज पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए चीन की इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली कंपनी बेनलिंग (Benling) ने ऑरा (Aura) ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है | इन सभी एडवांस फीचर्स के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारती मार्केट में काफी ज्यादा चर्चा में है |

Benling Aura E-Scooter बैटरी और मोटर

Benling Aura E-Scooter परफॉर्मेंस की बात करें तो बेनलिंग ऑरा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.26 Kwh लिथियम-आयन बैटरी और 3.2 Kw इलेक्ट्रिक मोटर है | जो महज 4 घंटे में चार्ज हो जाती है और 120 किमी तक की रेंज प्रदान करती है | इसके अलावा इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है | इस स्कूटर में 2,500W इलेक्ट्रिक BLDC मोटर दिया गया है जिसे 72V/40Ah लीथियम ऑयन बैटरी से पावर मिलती है। इसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 60-70 किमी (कंपनी के मुताबिक 120 किमी) रेंज वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी है | न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन लेने वाला है |

Benling Aura E-Scooter फाइनेंसिंग प्लान

फाइनेंसिंग योजना के अनुसार, आप बेनलिंग ऑरा इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 17,500 रुपये के आसान डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं | इसके बाद बैंक आपको 1,09,628 रुपये का लोन देगा | आपको यह लोन 36 महीने तक 3,509 रुपये प्रति माह ईएमआई देकर चुकाना होगा | इस अवधि के दौरान बैंक आपसे लोन राशि पर 9.45% ब्याज वसूलेगा। ऐसा करके आप Benling Aura E-Scooter को आसानी से अपना बना सकते हैं |

Benling Aura E-Scooter की कीमत

यह स्कूटर पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। इसका बेंगलुरू में ऑनरोड प्राइस 99,000 रुपये है | भारत में इसकी टक्कर बजाज चेतक और Ather 450 से होगी | इससे पहले बेनलिंग तीन लो स्पीड मॉडल्स Kriti, Icon और Falcon भारत में लॉन्च कर चुकी है | कंपनी ने इसी साल भारत में अपने ऑपरेशंस शुरू किए हैं | अगर आप लोग भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं या और भी अन्य जानकारी और शानदार ऑफर के बारे में जानना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |

Leave a Comment