125km की रेंज वाला Hop Electric Leo E Scooter,महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन होगी खत्म ! पढ़ें पूरी डिटेल……

Hop Electric Leo E Scooter : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां आजकल ज्यादातर E-स्कूटर लॉन्च कर रही है | लोग भी आजकल ज्यादातर E Scooter लेना पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह एडवांस्ड फीचर्स और और लंबी रेंज के साथ आती है और Eco Friendly भी है | आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से 125km की रेंज वाला Hop Electric Leo E Scooter के बारे में बताएंगे | जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है |

कंपनी की तरफ से यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में जल्दी ही लांच होने वाला है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मदद से आप सभी को पेट्रोल और डीजल की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी | कंपनी की तरफ से Hop Electric Leo E Scooter मैं आपको अब तक के सबसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बताएंगे | कृपया हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े |

Hop Electric Leo E Scooter

Hop Electric Leo E Scooter के शानदार फीचर्स

Hop Electric Leo E Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है चार्जिंग पॉइंट , डीआरएल्स , रफ़्तार मापने का इंस्ट्रूमेंट | Scooter में आगे के और पीछे के ब्रेक भी दिए गए हैं जो कि इसकी सेफ्टी में चार चांद लगा देता है | इन सभी एडवांस फीचर्स के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद तहलका मचा देगा | कंपनी का मानना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ शामिल किया गया है | इससे यह अब तक का सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक होने वाला है | किस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंडिकेटर, एलइडी डिस्पले इत्यादि जैसी कई सारे नए और एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं | यह अब तक का सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है |

Hop Electric Leo E Scooter दमदार मोटर और पावर

Hop Electric Leo E Scooter 72-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ 2.2 kW (2.9 bhp) BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 90 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है | मोटर एक साइनसॉइडल एफओसी वेक्टर कंट्रोलर का इस्तेमाल करता है जो आसान हैंडलिंग और एक स्मूद राइड का वादा करता है | Hop Leo में चार राइडिंग मोड्स – इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स मिलता है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर को काफी दमदार तरीके से बनाया गया है | जो कि आपको लंबी रेंज देने में सक्षम होगी | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर और दमदार मोटर को देखें तो यह काफी ज्यादा जबरदस्त नजर आती है | जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत को बढ़ाता है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है |

Hop Electric Leo E Scooter बैटरी और चार्जिग

Hop Electric Leo E Scooter हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है | कंपनी का कहना है कि 850 वॉट के स्मार्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को 2.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है | कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को काफी मजबूती से बनाया गया है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग समय देखा जाए तो काफी कम है | आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफ रोड भी ले जा सकते हैं | यह आपको लंबी रेंज और मजबूत बैटरी देने में सक्षम होगा | अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |

Hop Electric Leo E Scooter की कीमत

इस शानदार Scooter घर लाने पर आपको Rs 84,360 – 97,504 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा | कंपनी द्वारा Hop Electric Leo E Scooter की कीमत को अभी कंफर्म नहीं किया गया है | जिससे अभी हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Rs 84,360 – 97,504 (Ex-Showroom) होगी | लेकिन रिपोर्ट के अनुसार पता चल रहा है कि लेकिन रिपोर्ट के अनुसार पता चल रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के बाद एक जबरदस्त ऑफर भी देगी | जिसमें हर कोई आम नागरिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से अपने घर ले जा सकता है | हमें यह संपूर्ण जानकारी रिपोर्टरों के द्वारा प्राप्त हुई है |

 

Leave a Comment