1 मई से LPG Gas Cyclinder के दामों में देखी गई गिरावट, अब होगा आम लोगों को फायदा, जाने कितने का मिलेगा अब सिलेंडर !

LPG Gas Cyclinder : जैसा कि हम लोग जानते हैं कि हर नई कंपनी का 1 तारीख को प्रिंस अपडेट होते हैं तो ऐसे में LPG Gas Cyclinder के प्राइस भी अपडेट किए गए हैं जिसमें अब आपको 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कुछ कटौती देखी गई है आपको बता दे कंपनी के द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ₹20 तक की कटौती की है |

जबकि घरेलू सिलेंडर जो कि 14 किलो 200 ग्राम वाला होता है उसे पर अभी तक कंपनियों के द्वारा कोई भी कटौती नहीं की गई है | आइओसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक जो भी गैस सिलेंडर में बदलाव किए गए हैं | प्राइस में बदलाव किए गए हैं उनको 1 में 2024 से लागू कर दिया गया है | आपको हम इस आर्टिकल के जारी है LPG Gas Cyclinder के बारे में विस्तार से बताएंगे……….

LPG Gas Cyclinder

LPG Gas Cyclinder ₹20 तक घटा गए गैस सिलेंडर के दाम

जैसा कि आपको बताया गया की कमर्शियल गैस सिलेंडर जो की 19 किलो का आता है | उसमें कंपनियों के द्वारा ₹20 तक की कटौती की गई है जो कि अब आपको दिल्ली के अंदर 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए का कर दिया गया है | जबकि कोलकाता की यदि हम बात करें तो वहां कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ₹20 घटकर उसका प्राइस 1859 कर दिया गया है यदि मुंबई की बात करें तो मुंबई में 19 रुपए घटकर आप सिलेंडर का दाम 1698 रुपए 50 पैसे कर दिया गया है | यह सरकार द्वारा लिया गया बहुत बड़ा हम डिसीजन है | जो कि चुनाव से पहले लिया गया है | जिसमें सभी ग्राहकों को LPG Gas Cyclinder पर कुछ रुपए घटा दिए गए हैं | जिससे सभी को थोड़ी बहुत तो राहत मिलेगी ही |

LPG Gas Cyclinder नहीं किया गया घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि घरेलू गैस सिलेंडर जो की 14.2 किलोग्राम का आता है | उसके प्राइस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है यदि हम दिल्ली में बात करें तो इसका प्राइस 803 रुपए चेन्नई में 818 रुपए 50 पैसे एवं मुंबई में 802 रुपए 50 पैसे मिल रहा है | यदि कोई भी व्यक्ति इस सिलेंडर को उज्ज्वला योजना के तहत लेता है तो उसको छठ के साथ 603 रुपए में सिलेंडर मिल जाएगा | LPG Gas Cyclinder सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर में अभी तक कोई भी कटौती नहीं की रही है लेकिन सुनने में आ रहा है कि सरकार इसमें भी जल्दी से कुछ रुपए की कटौती कर ही देगी | तो आप लोग भी तैयार रहे और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |

LPG Gas Cyclinder लखनऊ, जयपुर, पटना के नए दाम

इसी तरह लखनऊ में कमर्शियल LPG Gas Cyclinder 1877.50 रुपये, आगरा में 1811.50 रुपये, जयपुर में 1786.50 रुपये में मिलेगा | उधर गुरुग्राम में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1770 रुपये का मिलेगा | लुधियाना में यह 1835.50 रुपये, पटना में 2039 रुपये में मिलेगा | लोकसभा चुनाव के बीच कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है | इससे पहले महिला दिवस के दिन केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी का ऐलान किया था | अभी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा है | वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी मिलती है | ऐसे में उन्हें 503 रुपये में सिलेंडर मिलता है |

LPG Gas Cyclinder महानगरों में सिलेंडर के नए रेट

दिल्ली में अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये से घटकर 1764.50 रुपये हो गई है | इसी तरह कोलकाता में 1911 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1879 रुपये में मिलेगा | मुंबई में 1749 रुपये की जगह यह 1717.50 रुपये में मिलेगा | चेन्नई की बात करें तो यहां इसकी कीमत घटकर 1930 रुपये हो गई है | ऐसी और भी अन्य अपडेट और जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़े |

Leave a Comment